हमारी स्किन कितने प्रकार की होती है जानिये

 स्किन कितने प्रकार की होती है ? (Types Of Skins)

सामान्यतः स्किन पांच प्रकार की होती है। 

1)  सामान्य त्वचा ( Normal skin ) 

2)  रूखी त्वचा ( Dray skin )

3)  तेलीय त्वचा (Oily skin )

4)  मिश्रित त्वचा ( Mix skin )

5)  संवेदनशील त्वचा (Sesntive skin)



    आपकी स्किन किस प्रकार की है कैसे पता करें ?

    1)  सामान्य त्वचा ( Normal skin ) 

    यह त्वचा का एक सामान्य प्रकार है, न तो यह अधिक तेलीय होती है और न अधिक शुष्क होती है। यह संतुलित होती है। सामान्य त्वचा में सीबम और नमी की मात्रा एकदम संतुलित होती है। लेकिन कभी कभी टी-जॉन (माथा ठुड्डी और नाक) थोड़े तेलीय हो सकते है। इस प्रकार की त्वचा बहुत ही कम लोगो में पाई जाती है। इसलिए सामान्य त्वचा की देखभाल करना महत्वपूर्ण होता है। 

    सामान्य त्वचा की पहचान कैसे करें ? (How To Know Normal Skin)

    सामान्य त्वचा का ph मान  5.5 - 5.8  होता है।

    सामान्य त्वचा कोमल और चमकदार होती है, यह पूर्णतः स्वस्थ त्वचा का उदाहरण है। 

    सामान्य त्वचा में रक्त संचार पर्याप्त ढंग से होता है। 

    इस प्रकार की त्वचा में महीन छिद्र होते है। 

    सामान्य त्वचा दाग धब्बो और मुहांसो से मुक्त होती है। 

    इस प्रकार की त्वचा में संवेदनशीलता की मात्रा कम होती है। किसी भी प्रकार की एलर्जी आदि का खतरा नहीं होता। 

    2)  रूखी त्वचा ( Dray skin )

    रूखी त्वचा सामान्य त्वचा की तुलना में कम सीबम का उत्पादन करती है, इसलिए यह सूखी और बेजान दिखाई देती है। जब त्वचा में नमी बनाये रखने के लिए आवश्यक लिपिड की मात्रा में कमी हो जाती है,  तथा सीबम ग्रंथिया कम मात्रा में सीबम का उत्पादन करने लगती है। तो वसामय ग्रंथियों से चिकनाई की कमी के कारण त्वचा रूखी हो जाती है। 

    रूखी त्वचा की पहचान कैसे करें ? (How To Know Dry Skin) 

    रूखी त्वचा कसी हुई और खुरदुरी दिखाई देती है। 

    इस प्रकार की त्वचा में आवश्यक चिकनाई नहीं रहती जिसके कारण यह सुस्त और बेजान दिखाई देती है। 

    रुखी त्वचा वालो की आँखों और मुँह के पास महीन रेखाए होती है। 

    इस प्रकार की त्वचा में झुर्रिया आसानी से दिखाई देती है। 

    रूखी त्वचा धीरे धीरे उम्र के साथ अपनी प्राकृतिक लोच खोने लगती है। 

    इस प्रकार की त्वचा अधिक संवेदनशील होती है, इसमें जलन, चकत्ते या किसी प्रकार की संक्रमण का खतरा अधिक होता है। 

    रूखी त्वचा वाले लोगो को कभी कभी पर्याप्त मॉइश्चराइजर न मिलने की वजह से खुजली की समस्या भी हो सकती है। 

    सूखी त्वचा वाले लोगो के पैरो के तलवो में दरारे देखने को मिलती है।  



    3)  तेलीय त्वचा (Oily skin )

    तेलीय त्वचा वसामय ग्रंथियों के अधिक सक्रीय होने के परिणामस्वरूप देखने को मिलती है। कई बार रक्त प्रवाह धीमा होने,हार्मोनल परिवर्तन या अन्य करणो की वजह से सीबम का अधिक उत्पादन होने लगता है जिसके फलस्वरूप त्वचा से तेल स्त्राव होने लगता है। तब इस प्रकार की त्वचा को हम तेलीय त्वचा कहते है। इस प्रकार की त्वचा को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। और हर समय त्वचा पर तेल बना रहता है जिसके कारण यह अलग ही चमकदार दिखाई देती है। 

    ये भी पढ़ें :-

    ब्लैक हैड्स और वाइट हैड्स कैसे हटाएँ ?

    ऑयली स्किन कैसे दूर करें ?

    4)  मिश्रित त्वचा ( Mix skin )

    मिश्रित त्वचा स्किन का बहुत ही सामान्य प्रकार है, त्वचा का यह प्रकार काफी लोगो में देखने को मिलता है। मिश्रित त्वचा में गाल और टी -जॉन में अलग अलग लक्षण देखने को मिलते है। इस त्वचा में गाल में रूखापन और टी -जॉन में तैलीयपन देखने को मिलता है। मिश्रित त्वचा वालो को ब्लैकहेड्स की समस्या हो सकती है ,और गाल या आँखों के आस पास झुर्रिया देखने को मिल सकती है। 

    मिश्रित त्वचा की पहचान कैसे करें ? (How To Know Mix Skin)

    मिश्रित त्वचा को तेलीय टी जॉन और रूखे गालो से पहचाना जा सकता है। 

    इस प्रकार की त्वचा पर टी जॉन में छिद्र देखने को मिल सकते है। 

    मिश्रित त्वचा पहचान के लिए आप सुबह उठकर एक टिशु पेपर की मदद से अपने चेहरे को साफ़ करे यदि आपके माथे, ठुड्डी और नाक तेल से युक्त हो  और गाल सूखे (तेल से मुक्त) तो ऐसे में आपकी त्वचा मिश्रित त्वचा कहलाएगी। 

    5)  संवेदनशील त्वचा (Senstive skin)

    इस प्रकार की त्वचा ठण्ड,गर्मी हवा और वर्षा (सभी मौसम) के प्रति संवेदनशील होती है। ऐसी त्वचा में टूटी हुई कोशिकाएं पाई जाती है। जिसके कारण एलर्जी का खतरा बड़ जाता है और त्वचा संवेदनशील हो जाती है। इस प्रकार की त्वचा में पसीना तेजी से निकलने लगता है। और जलन के साथ साथ चकते भी दिखाई दने लगते है। 

    संवेदनशील त्वचा की पहचान कैसे करें ? (How To Know Senstive Skin)

    त्वचा पर लाल चकत्ते दिखाई देते है। 

    संवेदनशील त्वचा होने पर बार बार  एलर्जी होने का खतरा होता है।

    इस प्रकार की त्वचा में ब्लैकहेड्स या व्हाटहेड्स आदि की समस्या देखने को मिल सकती है। 

    त्वचा में खुजली या दर्द के साथ मुहांसे संवेदनशील त्वचा के लक्षण है। 

    ये भी पढ़ें :-

    ब्लैक हैड्स और वाइट हैड्स कैसे हटाएँ ?

    ऑयली स्किन कैसे दूर करें ?

    Comments