About Us

Shivangibe की लेखिका का मेरा परिचय :


हैलो मित्रों ! मेरा नाम शुभांगी नेमा है। अभी मैं एक स्टूडेंट हूं। मैं व्यावसायिक शिक्षा के अन्तर्गत सौंदर्य और देखभाल  के विषय में पढाई कर रही हूं। मेरा मुख्य विषय जीव विज्ञान है। मुझे लेखन कौशल में दिलचस्पी है। 

Shivangibe ब्लॉग क्यों बना ?


मैंने वेबसाइट का नाम shivangi beautician रखा था लेकिन कुछ समस्या के कारन ये shivangibe रह गया। इस ब्लॉग पर आपको स्वास्थ्य और सौंदर्य आदि समस्याओं का समाधान आर्टिकल के रूप में मिलेगा। 

लेखन में दिलचस्पी होने के कारण और सौंदर्य और देखभाल  विषय में पढाई करने से मुझे लगा की ये जो ज्ञान मैंने सौंदर्य और स्वास्थ्य में प्राप्त किया है, वो मेरे अन्य साथियों के साथ भी शेयर करना चाहिए। बहुत से लोगो को चेहरे और स्वास्थ्य सम्बन्धी कई  समस्याएं आती हैं, लेकिन उनके लिए गूगल पर जानकारी खोजते समय अंग्रेजी में ज्यादा उत्तर प्राप्त होते हैं, बहुत लोगो को अंग्रेजी पढ़ने में समस्या भी आती है और इस समस्या को देखते हुए हमने ये निर्णय लिया की हम अपने मित्रो को हिंदी में उत्तर प्रदान करेंगे। कई वेबसाइट ऐसी हैं जो लोगो को आधी अधूरी जानकारी देते हैं। लेकिन Shivangibe (Shivangibeautician) पर आपको सटीक जानकारी मिलेगी जैसे आपको जो भी समस्या आ रही है उसका कारन, उसके निदान के उपाय, कुछ घरेलु उपचार, लाभ और हानियां आदि समस्त जानकारी हम आपको प्रदान करेंगे।   

Shivangibe ब्लॉग कब बना ?

shivangibe ब्लॉग 10 मई 2021 को बनाया था। 

Shivangibe ब्लॉग से संपर्क कैसे करें ?


अगर आपको कोई समस्या आ रही है या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप newshubmp@gmail.com पर ईमेल भेज कर हमसे संपर्क कर सकते हैं। 

Comments