नाख़ून
हमारे नाख़ून एक प्रोटीन के बने होते है जिसे कैराटिन प्रोटीन कहते है।
एक व्यस्क व्यक्ति के नाख़ून प्रति माह 1 / 8 इंच की औसत दर से बढ़ते है जबकि पैर के नाख़ून का वृद्धि पैटर्न हाथो के नाख़ून के वृद्धि पैटर्न की तुलना में धीमा होता है।
सर्दियों की अपेक्षा गर्मी में नाख़ूनो की वृद्धि दर तेज हो जाती है मधयमा ऊँगली (बीच वाली ऊँगली ) के नाख़ून की वृद्धि सबसे तेज तथा अंगूठे के नाख़ून की वृद्धि सबसे धीमी होती है।
नाख़ून व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में बहुत कुछ बता सकते है स्वास्थ्य नाख़ून हलके गुलाबी और मुलायम होते है तथा smooth or shiny दिखाई देते है डॉक्टर आपके नाख़ून को देखकर आपकी सेहत का अंदाजा लगा सकते है।
keybord typing करना नाख़ून को मसाज देनी जैसा है यह नाखून के बढ़ने की रफ़्तार को तेज करता है।
ज्यादा पानी पीने से भी हमारे सूखे,बेजान नाख़ून को नई जान मिलती है और वे पुनः स्वास्थय हो जाते है।
guinness book of world records के अनुसार सबसे लम्बे नाख़ून ''ली रेडमंड '' नाम की महिला के है इस महिला के नाख़ून को साल 1979 से नहीं काटा गया और इस महिला के नाख़ूनो की लम्बाई 28 फ़ीट से भी ज्यादा है।
हमारे पैर के नाख़ून हाथ के नाख़ून की तुलना में काफी मोटे होते है और पुरुषो के नाख़ून महिलाओ की अपेक्षा अधिक तेजी से बढ़ते है।
नाख़ून को छः भागो में बांटा गया है
1 रुट या जड़ - यह नाख़ून के पीछे की त्वचा के नीचे स्थित होता है और ऊँगली में कई मिली मीटर तक फैला होता है नाख़ून की जड़ को जर्मिनल मैट्रिक्स कहते है।
2 नेल बेड - यह जर्मिनल मैट्रिक्स के किनारे से हैपोनिशियम तक फैला होता है इसे स्टेराइल मैट्रिक्स कहा जाता है इसमें रक्त वहिकाय और मेलेनिन कोशिकाय मौजूद होती है यह मोटा बनता है।
3- नेल प्लेट - यह वास्तविक नाख़ून है यह पारगम्य केरेटिन से बनी होती है हमें नाख़ून हलके गुलाबी दिखाई देते है इसका कारण नेल प्लेट की पारगम्यता है क्योकि नाख़ून का गुलाबी दिखना नेल प्लेट के नीचे रक्त वाहिकाओं की उपस्थ्ति के कारण होता है।
4 ऐपोनिशियम या क्यूटिकल - नाख़ून के क्यूटिकल को ऐपोनिशियम भी कहते है यह नाखुन की संरचनाओं को एक साथ जोड़ता है एवं जल रोधी अवरोध प्रदान करता है।
5 पेरिओशियम - पेरिओशियम उस त्वचा को कहते जो नेल प्लेट को किनारो पर कवर करती है यह वह जगह है जहाँ अंदर से लगते है।
6 हाइपोनीशियम - हैपोनिशियम नाख़ून और उंगलियो के बीच का हिस्सा होता है यह भी एक जल रोधी अवरोध प्रदान करता है यह नाखुन के मुक्त किनारो और उंगलियों के बीच का हिस्सा होता है।
नाख़ून की आकृतिया | Nale Shape in Hindi
1 ओवल - ओवल आकर नाख़ून का एक बहुत आकर्षक आकर है और कई महिलाय इसे पसंद भी करती है इस आकर में नाख़ून के किनारो को गोल और नरम घुमावदार आकर दिया जाता है।
2 स्कवायर - यह एक क्लासिक ऐक्रेलिक आकर होता है नाख़ून को स्कवायर शेप दे दिया जाता है इसमें नाख़ून के किनारे नोकदार होते है यह लम्बे नाखून ले लिए अच्छा शेप देता ऊँगली को और अधिक लम्बा दिखता है।
3 स्कुओवल - इसके नाम नाम से पता चलता है यह स्कवायर और अंडाकार आकृति का मिश्रण है इसमें किनारे स्कवायर शेप में किन्तु हलके मुलायम और गोल (अंडाकार ) होते है यह आकर्षक आकर है।
4 -राउंड - राउंड आकर नाखून को एक सामान्य आकर देने के लिए किया जाता है इसमें नाख़ून को गोल पतला किया जाता है।
5 स्टिलेटो - यह नाख़ून का नुकीला आकार होता है और अन्य आकृतियों की तुलना में थोड़ा अपसामान्य भी होता है यह नुकीला और लम्बा होता है जिसके कारण हाथ लम्बे दिखाई देते है यह अधिक आकर्षक दिखता है।
6 लिपस्टिक - इसके नाम से ही पता लग रहा है की यह लिपिस्टक के आकर का है यह देने के लिए नाख़ून के एक किनारे को काटकर किनारे को हल्का नुकीला बनाया जाता है इसे हल्का सा इस शेप ( / ) में काटा जाता है।
7 वाइड - वाइड शेप में नाख़ून को ऊपर से एकदम सीधा और किनारो पे हल्का नुकीला बनाया लता है इस आकर में नाख़ून ऊपर से चौड़े और नीचे पतले दीखते है ोे नाख़ून काफी आकर्षक भी लगते है।
8 बैलेरिना - इस आकर को देने के लिए ऊपर से एकदम सीधा वाइड शेप जैसा किन्तु किनारो पर हल्का घुमावदार काटा जाता है यह भी बहुत आकर्षक शेप है।
9 एच - इसमें नाख़ून को हल्का v आकर दिया जाता है नाख़ून के किनारे और ऊपर का हिस्सा नुकीला तथा बीच का हिस्सा गोल होता है यह एक बाहूत पॉपुलर नेल शेप है।
10 माउंटेन पीक - यह शेप जैसा की नाम से पता लग रहा है माउंटेन की ही है किनारो पर गोल घुमावदार और ऊपर हल्का नुकीला।
Comments
Post a Comment